Home उत्तराखंड केदारनाथ ब्रहम वाटिका में खिले ब्रहम कमल

केदारनाथ ब्रहम वाटिका में खिले ब्रहम कमल

31
0

2020 में केदारनाथ वन प्रभाग द्वारा केदारनाथ धाम में ब्रह्म कमल वाटिका निर्माण की गई थी और विभाग द्वारा इसमें राज्य पुष्प ब्रह्म कमल खिलाने का संकल्प लिया था
1 वर्ष में की गई मेहनत का नतीजा केदारनाथ के ब्रह्म वाटिका में देखने को मिल रहा है जहां पर ब्रह्म कमल खिले हुए हैं और अन्य कई ऐसे दुर्लभ पुष्प
जडी बूटियां देखने को मिल सकती है। डायरेक्टर अमित कुमार ने बताया कि केदारनाथ धाम में देश.विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं और यहां की जैव विविधता को देखने के
लिए लालायित रहते हैं ईसी को देखते हुए वन प्रभाग द्वारा 2020 में क्षेत्र में ब्रह्म कमल वाटिका निर्माण का संकल्प लिया था और जो आज पूरी तरह से इस संकल्प को पूरा कर रहा है
उन्होंने बताया कि तीन वाटिका ने तैयार की गई थी जिसमें में ब्रह्म कमल खिल गए है