Home Uncategorized पर्यावरण मित्रों की हड़ताल के चलते,पार्षदों ने नगर से कूड़ा उठाने की...

पर्यावरण मित्रों की हड़ताल के चलते,पार्षदों ने नगर से कूड़ा उठाने की पहल की

41
0

गोपेश्वर: सफाईकर्मियों की 11 सूत्रीय मांगो की हड़ताल के बाद शहर भर में गंदगी का अंबार लग गया है, जिसको देखते हुए नगर पालिका पार्षदों ने स्वम् कूड़ा उठाने का निर्णय लिया,

विगत लंबे समय से सफाई कर्मी अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर है मांगे न माने के कारण हड़ताल जारी है, पर्यावरण मित्रों की हड़ताल के बाद शहर भर में गंदगी का अंबार लग गया है जिससे नगर वासी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, नगर में बढ़ते कूड़े के ढेर को देखते हुए नगर पार्षदों ने स्वयं कूड़े को उठाने का निर्णय लिया, मन्दिर मार्ग गोपेश्वर पर नगर पालिका पार्षद नवल भट्ट उमेश सती उपेन्द्र भण्डारी ने कूड़ा उठाया, पार्षद नवल भट्ट ने कहा कि वे पर्यावरण मित्रों की मांगों के साथ हैं, उनकी मांगों पर सरकार को सकारात्मक निर्णय लेगी, लेकिन नगर में बढ़ रही गंदगी के कारण उनके द्वारा छोटी सी कोशीष की जा रही है।