Home उत्तराखंड स्यूण गांव को जॉन वाली सड़क बन्द, ग्रामीणों को परेशानी

स्यूण गांव को जॉन वाली सड़क बन्द, ग्रामीणों को परेशानी

33
0

स्यूण गांव को जोडने वाला मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से 2 किमी की अतिरिक्त दूरी पैदल आवाजाही कर रहे
चमोली जिले के दशोली विकासखंड के स्यूण गांव को जोड़ने वाला मोटर मार्ग बिते 20 अगस्त की रात भारी बारिश से बाछूरी तोक में क्षतिग्रस्त हो गया था। तब से अभी तक यह मार्ग सुचारू नहीं हो पाया है।
ग्रामीणों का कहना है कि मोटर मार्ग बाछूरी तोक पर भारी भूस्खलन होने से पैदल आवाजाही करना भी मूस्कील हो गया है। जिससे ग्रामीणों को करीब दो किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर अपने गंतव्य को जाना पड रहा है। स्यूण गांव में 50 परिवार निवास करते है। गांव के स्कूली बच्चे भी हाईस्कूल स्तर की पर्ढा करने के लिए हाईस्कूल बैमरू जाने लिए 3 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर रहे है। ग्राम प्रधान स्यूण मनोरमा देवी, नवयुवक संघ अध्यक्ष अरूण राना, धीरज राणा, ललीता देवी, बीडीसी सदस्य वीनीता देवी ने बताया कि स्यूण गांव को जोडने वाली सड़क बछूरी तोक में भूस्खलन होने से क्षतिग्रस्त हो गई थी । जिससे ग्रामीणों की कास्तकारी भूमी को भी भारी नुकसान हुआ है। साथ ही गांव की आवाजाही बंद हो गई है।