Home उत्तराखंड 558मतदेय स्थलों पर मतदाताओं को होगा सत्यापन

558मतदेय स्थलों पर मतदाताओं को होगा सत्यापन

29
0

चमोलीः जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 जनवरी 2022 की अर्हता तिथि के आधार फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जा रहा है। मतदाता सूची में सभी के नाम दर्ज करने, मतदाता सूची को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाये जाने हेतु 01 सितंबर से 15 सितम्बर,2021 तक जनपद की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बद्रीनाथ, कर्णप्रयाग तथा थराली में सभी 558 मतदेय स्थलों पर तैनात बीएलओ के माध्यम से मतदेय स्थल के अर्न्तगत निवासरत मतदाताओं के घर-घर जाकर चौक लिस्ट के आधार पर मतदाताओं की जांच व सत्यापन का कार्य किया जाएगा।

ऐसे अर्ह नागरिक जो 1 जनवरी,2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है या कर चुके है और उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तो वे उक्त अवधि में अपना व अपने परिवार के अर्ह सदस्यों के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु प्रारूप-6 में सही-सही प्रविष्टि भरकर बीएलओ के पास जमा करा दें। किसी मतदाता के विवाह, स्थानातरण या मृत्यु की दशा में प्रारूप-7 भरकर बीएलओ को उपलब्ध करें। मतदाता सूची में किसी भी प्रवृष्टि यथा नाम, पिता का नाम, आयु, लिंग, पता आदि में सुधार हेतु प्रारूप-8 में सही-सही प्रविष्टि दर्ज कर बीएलओ को उपलब्ध करें। भारत निर्वाचन आयोग के इस महत्वपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी से अपने मतदेय स्थल से सबंधित बीएलओ को सहयोग करने की अपील की है।