Home उत्तराखंड कांग्रेस ने एनएनएम पदों पर हुई भर्ती प्रक्रिया पर उठाये सवाल, साक्षात्कार...

कांग्रेस ने एनएनएम पदों पर हुई भर्ती प्रक्रिया पर उठाये सवाल, साक्षात्कार निरस्त करने की उठाई मांग

27
0

चमोलीः चमोली जिले में एएनएम पदों पर  आउट सोर्सिंग कंपनी के माध्यम से होने वाली चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से इस भर्ती को निरस्त करने की मांग उठाई।
सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य चिकित्साधिकारी चमोली केा ज्ञापन देते हुए बताया कि एनएचएम के तहत 14 पदों पर नियुक्तियां होनी थी जो सभी आउट सोर्सिंग कंपनी के माध्यम से हो रही हैं जिसके लिए जिले भर के लगभग 4सौ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और साक्षात्कार हेतु केवल लगभग 40 प्रत्याशियों केा बुलाया गया। ऐसे में सवाल ठना लाजमी है कि केवल 10प्रतिशत ही प्रत्याशियों को साक्षात्कार के लिए क्यों बुलाया गया। इस पर विरोध जताते हुए उन्होंने मूुख्य चिकित्सा अधिकारी से साक्षात्कार को निरस्त करने की मांग उठाई ओर कहा कि शीघ्र इस पर पुनः पारदर्शिता से भर्ती प्रक्रिया करवाईया जाय। इस मौके पर अरविंद नेगी, मुकुल बिष्ट, ओमप्रकाश नेगी, योगेन्द्र ंिसह बिष्ट आदि मोजूद रहे।