Home उत्तराखंड 11सूत्रीय मांगों केा लेकर जोशीमठ बचाओं संघर्ष समिति ने मूख्यमंत्री को भेजा...

11सूत्रीय मांगों केा लेकर जोशीमठ बचाओं संघर्ष समिति ने मूख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

12
0

जोशीमठः जोशीमठ आपदाप्रभावितों को लेकर आंदोलन कर रहे संघर्ष समति ने एक बार फिर से सरकार को 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन भेजाा, संधर्ष समति ने बताया कि 8अप्रैल 2023 को मुख्यमंत्री को 11 सूत्रीय मांगे रखी थी जिस पर सरकार की ओर से सहमति बनी थी कि आपदा प्रभावितों को लेकर पुनर्वास नीति बनेगी समय पर मुआवजा दिया जायेगा। जोशीमठ को लेकर विभिन्न संस्थानों द्वारा की गई भूगर्भीय सर्वेक्षण को सार्वजनिक किया जायेगा। ऐसे में तीन माह बाद भी किसी तरह की सकारात्मक कार्रवाई न होने के चलते एक बार फिर से उन्हें उन 11 सूत्रीय मांगों को पूरी करने के लिए याद दिलाना पड रहा है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष अतुल सती ने कहा कि आज भी जोशीमठ के हालात सुधरे नहीं सरकार वो सब कर रही जो सरकार चाहती है उसमें चाहे जोशीमठ वासियों को नुकसान उठाना पडे, उन्होने बताया कि विद्युत परियोजना के कार्य रोकने की मांग, हेलंग मारवाडी बायपास के निर्माण कार्य रोकने की मांग सरकार ने दरकिनार कर दी है इससे यही प्रतीत होता हे कि सरकार को जनभावनाओं से कोई संवेदशीलता नहीं है। उन्होने कहा कि अगर सरकार ने जोशीमठ के आपदा प्रभावितों के हितों के साथ 11सूत्रीय मांगों केा लेकर अगर गंभीरता से निर्णय नहीं लिया आम जनमानस को अपने हितों के लिए एक बार पुनः सडकों पर उतरने को मजबूर होना पडेगा।इस दौरान कमल रतूडी, प्रकाश सिंह, सरिता देवी, पूजा, दीपा देवी , माहेश्वरी, सुनीता देवी, अनिता देवी, भुवनेश्वरी, शशि बडोला, गुडडी सती, सुशीला जैन, सीमा शाह, दमयन्ती देवी, दीपक विनोद, प्रेम लाल, विनोद लाल आदि मौजूद रहे।