Home राजनीति हाट गांव में प्रशासन और विद्युत परियोजना कम्पनी द्वारा की गई कार्यवाही...

हाट गांव में प्रशासन और विद्युत परियोजना कम्पनी द्वारा की गई कार्यवाही पर कांग्रेस ने जताया बिरोध

8
0

चमोली। पीपलकोटी क्षेत्र के हाट गांव में हुए मामले को लेकर कॉन्ग्रेस ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए विरोध दर्ज किया उन्होंने कहा कि जिस तरह से टीएचडीसी विद्युत परियोजना द्वारा ग्रामीणों पर दबाव डाला जा रहा है और प्रशासन की मदद से गांव में लोगों के घरों का ध्वस्तीकरण किया गया वह दुर्भाग्यपूर्ण है जिला कांग्रेस इस पूरी कार्यवाही का विरोध करती है उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन को चाहिए था कि पहले विद्युत परियोजना निर्माण में प्रभावितों को मुआवजा दिया जाए और जिन समझौतों के साथ कंपनी ने यहां पर निर्माण कार्य शुरू किया था उन समझौतों को पूरा किया जाए उसके पश्चात ही प्रशासन और कंपनी द्वारा इस तरह की कार्रवाई की जाए लोगों के घरों को तोड़ना उन्हें जबरदस्ती गांव से हटाया जाना यह तानाशाही रवैया प्रशासन का है जिसके खिलाफ कांग्रेस को सड़कों पर उतरना होगा तो वह इसके लिए भी तैयार हैं इस दौरान अरविंद नेगी रविंद्र नेगी योगेंद्र7 बिष्ट मुकुल बिष्ट ओमप्रकाश नेगी आनंद सिंह पंवार आदि मौजूद रहे