Home देश- विदेश कासगंज एसपी ने ट्रैक्टर पर बैठकर गंगा घाटों का किया निरीक्षण

कासगंज एसपी ने ट्रैक्टर पर बैठकर गंगा घाटों का किया निरीक्षण

48
0

उत्तरप्रदेश: कासगंज जिले के तीर्थ नगरी सोरों में कावड़ यात्रा लगातार जारी है। इसके लिए जिला प्रशासन लगातार कावड़ यात्रा पर नजर बनाए हुए है। इसी को लेकर आज पुलिस अधीक्षक ने आज ट्रैक्टर पर बैठकर गंगा घाट का जायजा लिया है। और यात्रियों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
– कासगंज जिले के तीर्थ नगरी सोरों में इस सावन मास के महीने में कावड़ यात्रा चल रही है। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति लगातार नजर बनाए हुए है। इसी को लेकर आज पुलिस अधीक्षक करीब तीन किलोमीटर ट्रैक्टर पर बैठकर लहरा गंगा घाट पर पहुंचे जहां उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से घाट का जायजा लिया। क्यों की लहरा गंगा घाट के रास्ते में पानी भरा होने के कारण पुलिस अधीक्षक ट्रैक्टर पर बैठकर घाट पर पहुंचे। क्यों कि जहां उन्होंने अपने अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए है। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने न्यूज स्टेट से खास बातचीत करते हुए बताया कि कावड यात्रा को लेकर जगह-जगह पुलिस की पैकेट लगा दी गई है वही कावड़ यात्रियों के लिए रोड पर वन वे की व्यवस्था की गई है। वही गंगा लहरा घाट पर आने के लिए रास्ते में पानी भरा हुआ है। क्योंकि पिछले 2 दिन से लगातार तेज बारिश हो रही है। इसी कारण ट्रैक्टर पर बैठकर गंगा लहरा घाट आए हैं। यहां कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। और कावड़ियों के लिए हर संभव मदद करने के लिए अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए