Home उत्तराखंड गोपेश्वर चाडा के पास वाहन में गिरे पत्थर सभी सुरक्षित,

गोपेश्वर चाडा के पास वाहन में गिरे पत्थर सभी सुरक्षित,

22
0

गोपेश्वर मंडल उखीमठ मोटर मार्ग उस वक्त एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब सड़क पर उदारीकरण के लिए डामरीकरण किया जा रहा है और इस दौरान निर्माण संस्था द्वारा वाहनों को रुक आ गया गोपेश्वर पर हमेशा पत्थर गिरने की संभावनाएं रहती हैं जिस कारण से वाहन चालक हमेशा ही इस क्षेत्र में सावधानी पूर्वक वाहन चलाते हुए इसे पार करते हैं लेकिन डामरीकरण का कार्य कर रही निर्माण दाई संस्था द्वारा वाहनों को बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के ही चट्टान के पास रोका जाना बहुत बड़ी लापरवाही है 12:00 बजे गोपेश्वर चाड़ा के पास जब वाहनों को रोका गया इस दौरान चट्टान से पत्थर की टूटकर दो वाहनो के ऊपर जा गिरे हालांकि इससे किसी को चोट नहीं आई लेकिन वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं राहगीरों और वाहन स्वामियों का कहना है कि इस दौरान निर्माणदाईं संस्था को सुरक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि इस तरह के खतरों से लोगों को दो-चार ना होना पड़े और इश्वर की लापरवाही अगर निर्माण संस्था द्वारा की जाती है तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है