Home उत्तराखंड ई पास की अनिवार्यता नहीं हुई समाप्त तो 2अक्टुबर से बद्रीपुरी...

ई पास की अनिवार्यता नहीं हुई समाप्त तो 2अक्टुबर से बद्रीपुरी रहेगी बंद: बद्रीश संघर्ष समिति

26
0

बदरीनाथः चारधाम यात्रा भले ही सरकार ने न्यायलय की अनुमति के सुचारू रूप से संचालित करवा ली हेा लेकिन ई पास की अनिवार्यता से श्रद्धालू इस यात्रा के दौरान विभिन्न तरह की समस्याओं का सामना कर रहे है। वहीं चारधाम यात्रा पर अटकी रोजगार संबन्धी व्यवस्थाएं भी पटरी पर नहीं उतर पा रही है जिसके चलते बद्रीश संघर्ष समिति ने ई पास की अनिवार्यता समाप्त किये जाने के लिए सरकार से मांग रखी है। उनका कहना है कि शीर्घ सरकार ने ई पास की अनिवार्यता समाप्त नहीं की तो बद्रीश पुरी में सभी दुकानें बंद रहेंगी। अगर इसके बावजूद भी सरकार नहीं मानती हैं तो सरकार के खिलाप पुनः बदरीनाथ धाम में आंदोलन होगा जिसके लिए सरकार जिम्मदार होगी।

बद्री संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता का कहना है कि 4 महीने बाद सरकार के द्वारा यात्रा खोली गई है। उसमें भी ई-पास की अनिवार्यता कर यात्रा को गति नहीं मिल पा रही है । समिति का मानना है अब बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के लिए अक्टूबर माह का समय बचा है ।जिससे स्थानीय लोग व व्यापारी सब परेशान हैं कि यात्रा के लिये ई पास के कारण कम संख्या में यात्री आ रहे हैं। बैठक में वक्ताओं ने कहा सरकार जल्द से जल्द ईपास को समाप्त करें। अन्यथा धाम में फिर एक बार बद्री संघर्ष समिति सरकार के विरुद्ध आंदोलन शुरू करेगी।
इस अवसर पर विनोद नवानी , जगदम्बा प्रसाद रेवानी , विपुल डिमरी , विनोद डिमरी , बलदेव मेहता , जगजीत मेहता , मनदीप भंडारी , आलोक मेहता , भानू प्रताप भंडारी , संगीता मेहता , विनीत सैनी , व अन्य लोग उपस्थित रहे ।