Home उत्तराखंड गोपेश्वर में आयोजित हो रहे ट्रेड फेयर को स्थगित करने की व्यापारियों...

गोपेश्वर में आयोजित हो रहे ट्रेड फेयर को स्थगित करने की व्यापारियों और युवाओं ने उठाई मांग, कोरोना को लेकर लेागों की सुरक्षा का दिया हवाला

63
0

चमोलीः गोपेश्वर नगर क्षेत्र के पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित हो रहे मेले का स्थानीय लेागों ने विरोध करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
पुलिस मैदान गोपेश्वर में ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर मैदान में तैयारियों शुरू हो गई हैं लेकिन इस बीच स्थानीय व्यापारी और युवाओं ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और मेले को स्थगित करने की मांग रखी, ज्ञापन सौंपते हुए युवाओं ने कहा कि एक बार फिर से कोराना संक्रिमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है उत्तराखण्ड के देहरादून में भी कई जगहों को कंटैनमेंट एरिया घोषित किया गया है, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लोकेश रावत ने कहा कि आये दिन कोरोना के मामले सामने आ रही है ऐसे में जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जो जिले का केन्द्र बिन्दु है और जिले भर से लोग यहां पहुंचते हैं और ऐसे में मेले का आयोजन किया जाना आम जनमानस की सुरक्षा के साथ खिलवाड करना होगा। प्रशासन से अपील की लोगों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए मेले को स्थगित किया जाय इस मौके पर पूर्व छात्र संघ सचिव मोन नेगी, व कांग्रेस महासचिव संजीव बुटोला भी मोजूद रहे।