Home उत्तराखंड निजमूला क्षेत्र में खुली सहकारी बैंक की शाखा, अब भुगतान के लिए...

निजमूला क्षेत्र में खुली सहकारी बैंक की शाखा, अब भुगतान के लिए नहीं लगानी होगी मीलों की दौड

10
0

 

चमोलीः दशोली ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र निजमूला घाटी में सहकारी बैक की शाखा का शुभारम्भ हुआ, जिस पर पूरे क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई।
सोमवार को निजमूला घाटी में सहकारी बैक की शाखा का शुभारम्भ हुआ चमोली जिले के दूरस्थ और विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला यह क्षेत्र आज भी कई सुविधाओं से महरूम है क्षेत्र में सडक, नेटवर्क को लेकर समस्याओं से ग्रामीणों को दो चार होना पडता है, मनरेगा मजदूरी हो या फिुर वृद्धा पेंशन के भुगतान केा लेकर ग्रामीणों को मीलों पैदल कर और विभिन्न समस्याओं का सामना करते हुए चमोली गोपेश्वर आना पडता है ऐसे में लम्बे समय से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने इस समस्या के समाधान के लिए शासन प्रशसन से निवेदन किया था जिसका समाधान सोमवार केा बैंक की शाखा का शुभारम्भ के साथ हो गया है।

ग्राम प्रधान ईराणी मोहन नेगी का कहना है दूरस्थ क्षेत्रों में बेंक की शाखा खुलने से प्रधान मंत्री मोदी की डिजिटल इंडिया की मंशा पर चार चांद लगेंगे और किसी भी कार्य का सीधे उनके खाते में भुगतान संबन्धी समस्याऐं भी कम होंगी, और वृद्ध और विकलांग पेंशन धारियों को भी बैंक की शाखा खुलने के बाद सहुलियत होगी।
वहीं सहकारी बैंक चमोली रूद्रप्रयाग के अध्यक्ष गजेन्द्र रावत ने कहा कि ग्रामीण कई बार उनके इस सम्बन्ध में पत्राचार कर चुके थे बैक द्वारा सोमवार को बैंक की एक शाखा की विधिवतव शुरूवात कर ली गई हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की शाखाएं खुलने से ग्रामीणों की समस्याएं कम होंगी और छोटे छोटे लेने देने के लिए चमोली नहीं दोडना पडेगा