चमोली: 2022 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बद्रीनाथ विधानसभा में आम आदमी पार्टी में बगावत सामने आ गई है आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संगठन मंत्री के साथ कई कार्यकर्ताओं ने सह प्रभारी को सामूहिक इस्तीफा दे दिया है
वीरवार को बद्रीनाथ विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भगवती प्रसाद मेंदूली को बनाए जाने के बाद लंबे समय से काम कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता संगठन मंत्री और जिला अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए सह प्रभारी राजीव चौधरी को सामूहिक इस्तीफा सौंपा इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि लंबे समय से आम आदमी पार्टी के लिए धरातल पर कार्य कर रहे लोगों की मेहनत पर हाईकमान ने पानी फेर दिया है उनका कहना है कि जिस प्रत्याशी को टिकट दिया गया है वह अन्य विधानसभा से संबंधित है और आम आदमी पार्टी को स्तर तक पहुंचाने में उन्होंने विधानसभा में किसी भी तरह के कार्यक्रमों में भाग नहीं लिया और नहीं आम आदमी पार्टी के लिए काम किया संगठन मंत्री कुलदीप नेगी का कहना है कि पार्टी को आम आदमी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं की भावना का सम्मान करना पड़ेगा और टिकट पर पुनर्विचार करना होगा वही अनूप जिला अध्यक्ष अनूप चौहान ने दी बताया कि हाईकमान ने जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को टिकट देना सरासर गलत है इस पर पार्टी को दोबारा से मंथन करके बद्रीनाथ विधानसभा पर नए प्रत्याशी को लेकर सोचना पड़ेगा आम आदमी के सह प्रभारी राजीव चौधरी के सामने इस्तीफा सौंपने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि पार्टी पार्टी ने भगवती प्रसाद नंदूली को बहुत सोच विचार के बाद प्रत्याशी बनाया है और बद्रीनाथ विधानसभा के लिए एक योग्य प्रत्याशी को टिकट दिया गया है सभी कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर चर्चा की जाएगी और पार्टी हित में सभी कार्यकर्ता काम करेंगे
स्तीफा देने वालो में चरण सिंह, मनोज, मनोज मोल्फा, दिलबर, आशीष बर्तवाल, प्रियांशु अग्रवाल, जोशीमठ ब्लॉक अध्य्क्ष संग्राम सिंह, नीता देवी, सूरज घरिया जिला महंमन्त्री आदि