Home उत्तराखंड देश मे अब रिमोट वोटिंग शुरू करवाने का आ गया है वक्त:...

देश मे अब रिमोट वोटिंग शुरू करवाने का आ गया है वक्त: मुख्य चुनाव आयुक्त

30
0

मुख्य चुनाव आयुक्त भारत सरकार राजीव कुमार , मुख्य चुनाव आयुक्त उतराखण्ड सौजन्या इन दिनों चमोली दौरे पर हैं उत्तराखंड के सबसे दूरस्थ बूथ पला जखोला, डुमक कलगोट का भ्रमण करते हुए चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के दर्शन कर वापस लौटे अपनी पूरी पैदल यात्रा के अनुभवों को आम जनमानस और पत्रकारों के साथ साझा किया।


मुख्य चुनाव आयुक्त भारत सरकार राजीव कुमार सीमन्त जिला चमोली स्थित उत्तराखंड के सबसे दूरस्थ पोलिंग बूथ डुमक गांव पहुंचे। जोशीमठ विकासखंड स्थित डुमक गाँव सड़क मार्ग से 18 किलोमीटर पैदल हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त भारत सरकार राजीव कुमार और मुख्य चुनाव आयुक्त उत्तराखंड सौजन्या पैदल ही 18 किलोमीटर की चढ़ाई पार कर डुमक गांव पहुंचे। इस दौरान किमाणा गांव और डुमक गांव के लोगो ने मुख्य चुनाव आयुक्त के गांव में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। चुनाव आयुक्त के दौरे के बाद सड़क और स्वास्थ्य से महरूम क्षेत्र के लोगो के अंदर विकास की उम्मीद जगी हैं ।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने डुमक कलगोट पल्ला जखोला जैसे विकट परिस्थितियों वाले संसाधन विहीन गांव के लोगों की समस्या को सुना उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं का मतदान को लेकर बड़ा उत्साह है 18 से 20 किलोमीटर पैदल गांव में रह रहे ग्रामीण 80% से अधिक मतदान करते हैं ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत आवश्यकताओं के ना होने के सवाल पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने दुख जताया और कहां की अपने स्तर से भी वह ग्रामीणों की समस्या के हल करने का प्रयास करेंगे।


मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि चुनाव के प्रतिशत को शत-प्रतिशत करने के लिए अब रिमोट वोटिंग प्रक्रिया को लागू करने का समय आ गया है उन्होंने कहा कि चुनाव मतदान के समय जरूरी नहीं कि हर युवा हर व्यक्ति अपने गांव अपने बूथ के नजदीक हो और मतदाता मतदान करने से मजबूरी बस छूट जाता है ऐसे में उन्होंने बताया कि जनता और राजनीतिक पार्टियां अगर रिमोट वोटिंग के लिए तैयार होती हैं तो चुनाव आयोग इस पर काम करने को तैयार है जिस तरह के हालात दूरस्थ क्षेत्रों में देखने को मिला उससे लगता है कि अब वह वक्त आ गया है जब भारत में रिमोट वोटिंग प्रक्रिया लागू की जा सकती है लेकिन इसके लिए सभी को गंभीरता से सोच कर काम करना होगा।

इस दौरान अपरजिला अधिकारी , उप जिलाधिकारी अभिनव शाह, प्रभागीय वन अधिकारी केदारनाथ, रेंजर आरती मैठाणी, सतेन्द्र रावत, माइकल, पार्षद प्रियंका आदि मौजूद रहे।