Home उत्तराखंड ग्राम प्रधानों का चौथे दिन भी रहा धरना जारी,मनरेगा सामग्री भुगतान...

ग्राम प्रधानों का चौथे दिन भी रहा धरना जारी,मनरेगा सामग्री भुगतान को लेकर कर रहे आंदोलन

30
0

चमोली: प्रधान संगठन ने पिछले 18 महीने से ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा कार्यों में सामग्री भुगतान नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए शीघ्र भुगतान की मांग केे लिए दशोली विकासखंड परिसर में धरना प्रदर्शन कर भूखहडंताल पर बैठे।
सोमवार को दशोली प्रधान संगठन के अध्यक्ष नयन कुवर के नेत्रित्व में सीडीओ वरूण चैधरी को ज्ञापन सौंप कर कहा गांवों में स्थायी निर्माण कार्य नहर पेय जल टैंक, सुरक्षा दीवाल सीसी मार्ग व पक्के निर्माण कार्य नहीं हो पा रहे है। मजदूरी भगुतान व ग्राम प्रधानो का मानदेय न मिलने से दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। कहा 15 अप्रैल तक विभिन्न मांगों पर सकारात्मक कारवाही नहीं होती तो संगठन द्वारा कार्य बहिष्कार और तालाबंदी करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर ग्राम प्रधान दीपा देवी, कृष्णा देवी, विनीता देवी, सरोजनी देवी आदि मौजूद थे।