Home उत्तराखंड आजादी महोत्सव के मौके पर शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित

आजादी महोत्सव के मौके पर शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित

54
0

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के निमित भारतीय जनता पार्टी ने आज कर्णप्रयाग के नगर पालिका सभागर में देश की आजादी में अपने प्राणो की आहुति देने वाले शहीद सैनिको के परिजनों को सम्मानित किया और उनके बलिदान को याद किया गया । इस मौके पर शहीद सैनिको के परिजनों को स्मृति चिह्न भेँट कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के दौरान अनुसूचित जाति मौर्चा के जिलाध्यक्ष गणेश शाह ने कहा कि देश के खातिर हमारे अनेक बीर जांबाज़ों ने अपने जान की कुर्बानी दी है उनके बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता है देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर भाजपा पूरे देश मे इस वर्ष को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है । जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है । देश की आजादी में अपनी जान की बाजी लगाने वाले वीर शहीद सैनिको के सम्मान में आज भारतीय जनता पार्टी ने कर्णप्रयाग के नगर पालिका सभागार में सैनिक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया । इस दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ0 श्याम प्रसाद मुखर्जी व सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया , देश के खातिर अपने जान की बाजी लगाने वाले सैनिको के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मौर्चा के जिलाध्यक्ष गणेश शाह ने कहा कि उत्तराखंड पूर्व से ही वीरो की धरती रही है जब जब देश की आन बान और शान के लिए आगे आने की बात आई है हमारे सैनिक पीछे नही हटे , सैनिको के बलदान को देखते हुए भाजपा द्वारा उत्तराखंड में सैन्य धाम की स्थापना की गई । देश की रक्षा में सैनिको के बलिदान को कभी भुलाया नही जाएगा । वही शहीद सैनिको के परिवाजनों ने सम्मानित होने के बाद भाजपा के लोगो का धन्यवाद करते हुए कहा कि मेरे दादा जी ने भारत चीन की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी थी । आज उनके बलिदान को याद किया जा रहा है मुझे इस पर गर्व महसूस हो रहा है ।