Home धर्म संस्कृति तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के खुले कपाट

तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के खुले कपाट

41
0

उखीमठ पंच केदारों में से तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट वेद ऋचाओ और मंत्रोचार के साथ दोपहर 12:00 बजे कर्क लग्न में आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं कपाट खुलने के पावन अवसर पर 500 से अधिक श्रद्धालु साक्षी बने तुगनाथ सहित सभी सहायक मंदिरों को लगभग 10 कुंतल फूलों से सजाया गया था इस मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया था कपाट खुलने के पावन अवसर पर धीर सिंह नेगी व सुरेंद्र सिंह अस्वाल सहित विभिन्न भक्तों द्वारा भगवान तुंगनाथ सहित सहायक मंदिरों को 10 कुंतल फूलों से सजाया गया तथा लोक निर्माण विभाग उखीमठ द्वारा नंदलाल के नेतृत्व में तथा हरियाणा गुड़गांव निवासी विपिन शर्मा के नेतृत्व में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस मौके पर डोली प्रभारी प्रकाश पुरोहित प्रबंधक बलवीर सिंह नेगी डॉ प्रमोद रावत प्रधान विजयपाल नेगी योगेंद्र नेगी क्षेत्र पंचायत सदस्य जयवीर सिंह नेगी अतुल मैथानी विजय भारत मैथानी विनोद मैथानी संजय मैथानी आदि मौजूद रहे