Home धर्म संस्कृति बदरीनाथ की मिट्टी और प्रयागों का जल लेकर पहुंचेगे अयोध्या

बदरीनाथ की मिट्टी और प्रयागों का जल लेकर पहुंचेगे अयोध्या

24
0
विहिप कार्यकर्ता बदरीनाथ की मिट्टी और प्रयागों का जल लेकर पहुंचेगे अयोध्याRAM MANDIR
गोपेश्वर। राम मंदिर के निर्माण के लिए चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम से मिट्टी और देवभूमि के पंच प्रयागों का जल अयोध्या भेजा जाएगा
। विश्व हिंदू परिषद की ओर से रविवार को आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया है। प्रांतीय नेतृत्व की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 जुलाई सोमवार को बदरीनाथ मंदिर के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल व संतों के नेतृत्व में बदरीनाथ की मिट्टी और पंच प्रयागों का जल कलश में एकत्रित किया जाएगा।
RAM MANDIR
धाम की मिट्टी व प्रयागों का जल कलश 29 जुलाई को हरिद्वार पहुंचेगा। विहिप के विभागाध्यक्ष देवी प्रसाद देवली, विभाग मंत्री पवन राठौर और जिलाध्यक्ष राकेश मैठाणी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में चमोली के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।