Home उत्तराखंड पुलिस ने सीमांत गांव माना में आयोजित किया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 425लोगों...

पुलिस ने सीमांत गांव माना में आयोजित किया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 425लोगों की हुई जांच

36
0

बद्रीनाथ: जनपद पुलिस द्वारा सीमावर्ती एवं दूरस्थ गांव में निवास थाने जनता के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया वीरवार को पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे के निर्देशन में दूरस्थ गांव माणा के आसपास गांव में निवास करने वाले जनता के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निवारण हेतु बद्रीनाथ में एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और इस दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा स्थानीय जनता का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें बीपी शुगर एवं मूलभूत जांच की गई साथ ही जो लोग को पीट का टीका लगाने से वंचित है उन्हें क्विट का टीका भी लगाया गया स्वास्थ्य शिविर में 425 लोगों ने प्रतिभाग किया और अपनी जांचें करवाई शिविर में डॉक्टर जयंती डबराल एमडी फिजीशियन ,डॉक्टर परमिंदर पाल एमबीबीएस ,डॉक्टर श्रुति आर एल तमता मोनिका नेगी नर्सिंग बजिंदर सिंह वार्ड बॉय मनीषा नेगी एवं घृणा लक्ष्मी देवी इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी गुड़िया हाल पुलिस उपाधीक्षक धन सिंह तोमर पुलिस उपाधीक्षक यातायात सुश्री नताशा सिंह एसीएमओ डॉ उमा रावत ग्राम प्रधान माला पितांबर मोल्फा,आदि मौजूद रहे