Home ब्रेकिंग न्यूज़ कार दुर्घटना की सूचना एसडीआरफ पुलिस मौक़े पर

कार दुर्घटना की सूचना एसडीआरफ पुलिस मौक़े पर

35
0

ब्रेकिंग: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुड़ियाला के पास एक कार दुर्घटना की सूचना मिली इसके बाद प्रशासन पुलिस एसजीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना होगी है
पुलिस चौकी ब्यासी से सूचना प्राप्त हुई कि कौड़ियाला के पास एक कार गिर गई है । उक्त सूचना पर SDRF पोस्ट बयासी से रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर रवाना हुई है। रेस्क्यू टीम ब्यासी से Hc सुरेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि नदी के पास गाड़ी की नंबर प्लेट पड़ी है।।सर्चिंग जारी है। सूचना पर थाना मुनीकीरेती से बताया गया कि गाड़ी नदी में गिरी है डीप डाइविंग टीम की आवश्यकता है।अतः SDRF पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम को भी घटनास्थल हेतु रवाना किया गया।