Home Uncategorized शिक्षकों के तैनाती नही हुई तो होगा जन आंदोलन

शिक्षकों के तैनाती नही हुई तो होगा जन आंदोलन

26
0

चमोली: दशोली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय लासी, नवा और सेंडुंगरा में शिक्षकों की तैनाती न होने पर अभिभावकों के।साथ छेत्रीय प्रतिनिधियों ने दी आंदोलन की चेतवानी।
उत्तराखंड नई शिक्षा नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य भले बना हो लेकिन ग्रामीण छेत्रो में आज भी अभिभावक अपने पाल्यो के भविष्य।को लेकर चिंतित हैं।
शिक्षा के स्तर को बढाने के लिये नीतियां भले बन रही हो लेकिन बिना शिक्षकों के ये सब कैसे सम्भव होगा।
ग्राम प्रधान लासी नयन कुंवर ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय लासी में 32 व नवा सेंम डूंगरा में 31 छात्र छात्राएं अध्यापन कर रही है। एकल शिक्षक होने के कारण बच्चो के पठन पाठन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। बीडीसी, जनता दरबार, तहसील दिवस सभी मंचो पर उपरोक्त शिकायत की लेकिन कोई समाधान नही हुवा। अब
छेत्रीय जनप्रतिनिधियो ने चेतावनी।दी है कि अगर जल्दी शिक्षकों की तैनाती नही की गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।