Home Uncategorized राज्य स्थापना दिवस पर पोखरी में विधायक महेंद्र भट्ट ने...

राज्य स्थापना दिवस पर पोखरी में विधायक महेंद्र भट्ट ने आशा कार्यकर्ताओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित

58
0

पोलह बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक महेंद्र भट्ट ने राज्य स्थापना दिवस पर विकासखंड पोखरी में कोरोनाकाल में उत्कृष्ट कार्य करने पर 59 आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।
पोखरी ब्लाक सभागार में मंगलवार को राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि आशा कार्यकर्ता हमारी फ्रंट लाइन वर्कर हैं कोरोनाकाल में उन्होंने अपनी परवाह किए बिना बहुत ही अच्छा कार्य किया है। पूरे कोरोनाकाल में हमारी आशा कार्यकर्ता व स्वास्थ्य विभाग के लोग पूरी मेहनत के साथ इस संक्रामक बीमारी से लड़ने में लगे रहे, जिसका परिणाम यह रहा कि संक्रमण रोकने में हमें सफलता मिली है
वही आशा कार्यकर्ताओं का कहना है इसे पूर्व में किसी भी सरकार ने उन्हें ऐसा सम्मान नहीं दिया है इसके लिए उन्होंने विधायक महेंद्र भट्ट का आभार जताया
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी पंत, जिला उपाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्रपाल भण्डारी, नगर मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र सती, भाजपा के वरिष्ठ नेता आनन्द सिंह राणा, ग्राम पंचायत रौता प्रधान बीरेंद्र सिंह राणा, अवधेश रावत तथा संजय कुमेड़ी आदि।