-
चमोली: दशोली ब्लॉक के लासी गांव में ग्रामीण प्राथमिक विद्यालय लासी में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय लासी और सेमडूंगरा में अध्यापकों की व्यवस्था नहीं है लंबे समय से ग्रामीण अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं और शासन और प्रशासन के सामने कई बार स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती करने की मांग कर चुके हैं। ग्राम प्रधान लासी नयन कुमार का कहना है कि तहसील दिवस से लेकर जनता दरबार तक प्राथमिक विद्यालय लासी, सेम डूंगरा में शिक्षकों की तैनाती की मांग जनप्रतिनिधियों द्वारा रखी गई थी लेकिन वर्तमान समय तक भी ग्रामीणों की समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया गया । जिस कारण से आज सभी अभिभावकों को अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता सता रही है मजबूरी बस धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है इस दौरान राजेंद्र सिंह रावत मनवीर सिंह रणवीर सिंह वीरेंद्र सिंह रीना देवी चंपा देवी संगीता देवी ललिता देवी पुष्पा देवी दीपक सिंह रावत धीरज सिंह जसवंत सिंह वीरेंद्र सिंह रावत पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह कुंवर शुभम सिंह वीरेंद्र सिंह बसंती देवी धानमती देवी शकुंतला देवी आदि मौजूद रहे