Home उत्तराखंड नंदालोकजात यात्रा में हंस कल्चरल सेंटर ने लगाया विशाल भंडारा,हजारो श्रदालुओ ने...

नंदालोकजात यात्रा में हंस कल्चरल सेंटर ने लगाया विशाल भंडारा,हजारो श्रदालुओ ने ग्रहण किया प्रसाद

35
0

चमोली के नंदानगर विकासखंड स्थित सिद्धपीठ कुरुड़ मंदिर से मां नंदादेवी की डोलियां कैलाश विदा हुई होने के साथ तीन दिवसीय नंदा लोकजात मेले कुरुड़ में हंस कल्चरल सेंटर नई दिल्ली द्वारा आयोजित सेवा भी सम्मान भी कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय भंडारे का भी विधिवत समापन हो गया हैं।भंडारे के समापन के साथ ही सेवा भी सम्मान भी कार्यक्रम के तहत नंदादेवी मंदिर समिति को 40 कुर्सिया भी भेट की गई।

बता दें कि 20 अगस्त से 22 अगस्त तक नंदाधाम सिद्धपीठ कुरुड़ में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया था।जिसमें माँ नंदा के दर्शनो के लिए पहुँचने वाले श्रदालुओ के लिए हंस कल्चरल सेंटर नई दिल्ली द्वारा कुरुड़ में ही भंडारे का आयोजन किया गया था।जिसमें हज़ारों की संख्या में श्रादलुओ ने पहुँचकर प्रसाद ग्रहण किया।भंडारे के आयोजन पर नंदाभक्तों व मेला कमेटी, मंदिर कमेटी ने माता मंगला भोले ज़ी महाराज का धन्यवाद किया हैं।इस दौरान भंडारे के आयोजन में लक्षमण राणा,अंकोला पुरोहित,दीपक रतूड़ी,बृजमोहन बिष्ट,नंदन सिंह,सहित कई स्थानीय लोगो ने सहयोग किया।