Home उत्तराखंड गंगा सस्टेनेबिलिटी रन में वाण (चमोली) की फ्लाइंग गर्ल भागीरथी ने प्रथम...

गंगा सस्टेनेबिलिटी रन में वाण (चमोली) की फ्लाइंग गर्ल भागीरथी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

50
0

ऋषिकेश में आयोजित 50 किमी गंगा सस्टेनेबिलिटी रन में वाण (चमोली) की फ्लाइंग गर्ल भागीरथी को प्रथम स्थान..
50 हजार का नगद पुरस्कार जीता
50 किलोमीटर दौड़ 4 घंटा 22 मिनट 27 सैकेंड में पूरी की..

ऋषिकेश में आयोजित गंगा सस्टेनेबिलिटी रन में चमोली के सदूरवरती वाण गांव की 22 वर्षीय भागीरथी बिष्ट ने 50 किलोमीटर दौड़ महज़ 4 घंटे 22 मिनट 27 सैकेंड में पूरी करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त होने पर भागीरथी को पुरूस्कार के रूप में 50 हजार की नगद धनराशि और प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया।

फ्लाइंग गर्ल के नाम से प्रसिद्ध भागीरथी बिष्ट नें विगत दिन जम्मू-कश्मीर के जवाहरलाल नेहरू माउंटिनेटिंग इंस्टिट्यूट & विंटर स्कूल और कश्मीर टूरिज्म द्वारा आयोजित 11 किमी की लिडरवेट ट्रेल मैराथन में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर 15 हजार की नगद धनराशि प्राप्त की थी। भागीरथी के कोच और सिरमौरी चीता व अंतरराष्ट्रीय एथलीट सुनील शर्मा नें बताया की भागीरथी बिष्ट बेहद प्रतिभाशाली ऐथेलेटिक्स है, उसका सपना है कि वो देश के लिए ओलम्पिक में पदक जीतने में सफल हो सके।