Home उत्तराखंड भाषण प्रतियोगिता में हरदीप रावत ने पाया प्रथम स्थान

भाषण प्रतियोगिता में हरदीप रावत ने पाया प्रथम स्थान

45
0

चमोली: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में आज उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री एव भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 135वीं जयंती मनाई गई।
हिंदी एवं संस्कृत विभाग के संयुक्त तत्तावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता में हरदीप रावत ने प्रथम, प्रदीप सिंह ने द्वितीय एवं पूनम नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि निबंध प्रतियोगिता में प्रियंका बिष्ट ने प्रथम, पवन सिंह ने द्वितीय एवं मनीषा पुरोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता समाजशास्त्री डॉ अनिल सैनी ने कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत का जीवन सिद्धांतों एवं सादगी से भरा हुआ था उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में समाज के उपेक्षित वर्गों के उत्थान के लिए संघर्ष किया।

इस अवसर पर डॉ संध्या गैरोला, डॉ विनीता नेगी, डॉ दिगपाल कंडारी, डॉ मनोज बिष्ट, डॉ रोहित वर्मा, डॉ चंद्रेश जोगीला आदि उपस्थित थे।