Home उत्तराखंड प्रशासन ने होटल और रिजोर्ट में की जांच शुरू

प्रशासन ने होटल और रिजोर्ट में की जांच शुरू

33
0

चमोली: अंकिता हत्या कांड के बाद चमोली जिला प्रशासन ने सभी होटल व्यवसायिक और रिजॉर्ट संचालकों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है प्रशासन की ओर से सभी होटलों की चेकिंग की जा रही है होटल स्टाफ से लेकर होटल के रजिस्ट्रेशन और भू-अभिलेख, नक्सों की भी जांच की जा रही है। चमोली के प्रवेश द्वार गौचर, कर्णप्रयाग, जिला मुख्यालय गोपेश्वर, बद्रीनाथ के साथ-साथ औली में भी लगातार प्रशासन की टीम होटलों की चेकिंग कर रही है इस दौरान प्रशासन ने कई खामियां पाई हैं जिस पर होटल संचालकों को नोटिस और चालन थमा दिए हैं।