चमोली: जिला मुख्यालय गोपेश्वर के पीजी कॉलेज गोपेश्वर, नैगवाड ओर न्यू कॉलेज कॉलोनी में गुलदार की दहशत बनी हुई है। वन विभाग की टीम ने प्रभावित छेत्र में गश्त की।
रविवार को न्यू लॉ कॉलेज कॉलोनी में गुलदार घर के आंगन तक पहुच गया। जिसके बाद स्थानीय लोगो ने हो हल्ला मचा दिया और बाग झाड़ियों में छिप गया। प्रत्यक्ष दर्शी लक्ष्मण सिंह बर्तवाल ने बताया कि गुलदार उनके आंगन में पहुच गया था जिसके बाद उन्होंने हो हल्ला मचाया ओर बाग झड़ियो में छिप गया।
वही लॉ कॉलेज के प्राचार्य राजेश कुमार का कहना है कि यहां पर आवासीय भवन है और सुबह बच्चे ट्यूशन के लिए आते जाते है जिससे गुलदार का डर बना रहता है।
सूचना पर वन विभाग को दी गयी रेंजर बलवीर सिंह के नेतृत्व में टीम प्रभावित छेत्र में पहुची ओर लंबी गश्त की। उन्होंने कहा प्रभावित छेत्र में कैमरे लगाये जायेंगे।पृथ्वी सिंह नेगी, नरेंद्र रावत, अनिता, जयप्रकाश किमोठी ,धीरेंद्र