Home उत्तराखंड वाहन दुर्घटना ग्रस्त, बाल बाल बची जान

वाहन दुर्घटना ग्रस्त, बाल बाल बची जान

44
0

पोखरी चमोली।

थाना पोखरी के अंतर्गत एक बारात का वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।सभी बाराती हल्की फुल्की चोटों के साथ बाल बाल बचे पंरतु एक गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
आज जनपद रूद्रप्रयाग के क्यूड़ी मलास गांव से चमोली जिले के पोखरी थानांतर्गत थाला बैण्ड आ रही एक शादी का वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इसमें कुल बारह बाराती सवार बताए जा रहे हैं जो कि सभी 21 वर्ष से नीचे के हैं। इनमें सुधा देवी पत्नी राधेलाल, प्रियांशु टम्टा पुत्र भगत लाल, अंशुल रावत पुत्र मुकेश रावत (14), हिमांशु नेगी पुत्र राजपाल नेगी (17), अंशुल नेगी, पुष्कर सिंह (15), आर्यन नेगी पुत्र मक्कर सिंह (16), अंकुश नेगी पुत्र वासुदेव नेगी (16), मनोज सिंह पुत्र रायसिंह (21), दीपांशु नेगी पुत्र गजपाल सिंह (16), नवीन नेगी पुत्र प्रकाश नेगी (18), पियूष राणा पुत्र भरतसिंह राणा (15), एवं प्रतीक नेगी पुत्र संतोष नेगी सभी क्यूडी मलास तहसील रूद्रप्रयाग निवासी हैं।

थानाध्यक्ष पोखरी ध्वजवीर सिंह पंवार ने बताया कि सूचना मिलते ही वह मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार करवाया गया। कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है परंतु गनिमत यह रही कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया हालांकि सभी को हल्की फुल्की चोटें आई हैं सभी का प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया जबकि एक बाराती अंशुल नेगी पुत्र वासुदेव नेगी के सिर पर गंभीर चोट लगी है जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।