Home धर्म संस्कृति 19 वर्ष बाद हुवा देवी पाठ का आयोजन

19 वर्ष बाद हुवा देवी पाठ का आयोजन

24
0

चमोली..कर्णप्रयाग ब्लाक के पट्टी कपीरी के जस्यारा गांव में 19 साल बाद देवी पाठ का आयोजन किया गया जिसमें कई गांवों के लोगों ने प्रतिभाग किया पुराणों के मुताबिक इस गांव में मां भगवती और अठेशर देवता को पूजा के अलावा कई देवी देवताओं की पूजा अर्चना की जाती है।।माना जाता है कि देवी की पूजा अर्चना कर भक्तों को मनोकामनाएं पूरी होती है। देवी के पुजारी लोकेश्र्वर थपलियाल का कहना कि देवी का पाठ हर 12 साल बाद मनाया जाता है और कोरोना के चलते और अन्य कारणों से 19 साल बाद मनाया जा रहा है इसमें कई गांवों के पुंडीर वंशज के लोगों द्वारा आयोजन किया जाता है ।।
वही आयोजको का कहना है कि इस पूजा के माध्यम से सभी गांवों की ध्यानियों को बुलाया जाता है पहले दिन से लेकर 10वें दिन तक बड़े धूमधाम के पूजा अर्चना कर भवगवती मां का शृंगार किया जाता है और लोग अपनी आस्था के अनुसार दूर दूर लोग पहुचते है।।