Home ब्रेकिंग न्यूज़ वाहन दुर्घटना में 1 की मौत 3 घायल

वाहन दुर्घटना में 1 की मौत 3 घायल

14
0

चमोली: गौचर कांडा मोटर मार्ग सिदोली सिन्दरवानी के पास एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया, वाहन में सवार 1 व्यक्ति की मौके पर मौत हो गुई अन्य 3 घायल हो गए।
चौकी प्रभारी गौचर मानवेंद्र गुसाईं ने बताया कि वाहन में 4 लोग सवार थे दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय लोग ओर पुलिस मौके पर पहुची ओर घायलों को अस्पताल पहुचाया और मृतक के शव को रेस्क्यू कर अग्रिम कार्रवाई की गई। घायलों का इलाज चल रहा है।

Previous articleभाजपा सरकार की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं –रघुवीर बिष्ट
Next article19 वर्ष बाद हुवा देवी पाठ का आयोजन