चमोली: जनपद में जिलापंचायत अद्ययक्ष का पद भार ग्रहण करने के बाद लक्ष्मण रावत ने पत्रकारवार्ता की ओर जनपद के विकास प्रथमिकता बताया।
चमोली जनपद की जिलापंचायत अद्ययक्ष रजनी भण्डारी को 2011-12 नन्दा देवी राजजात कार्यो में अनियमितता मामले में शाशन ने उन्हें पदीय दायित्वो से हटाया गया।
जिसके बाद उपाद्यक्ष जिलापंचायत लक्ष्मण रावत ने शासन के निर्देशानुसार अद्ययक्ष का पदभार सम्भाला। उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि जनपद के विकास के लिए हमेशा हर सम्भव प्रयास रहेगा। सरकार द्वारा जिलापंचायत के माध्यम से जो योजनाओं के लिये संचालित की जा रही है उनको जन जन तक पहुचाने की कोशिश करेंगे।
इस दौरान लक्ष्मण पटवाल, पूर्व प्रमुख नन्दन सिंह बिष्ट, पूर्व प्रमुख भगत सिंह बिष्ट, रंजन रावत आदि मौजूद रहे।