जोशीमठ में अगले 1 सप्ताह तक आरएएफ यानी कि रैपिड एक्शन फोर्स जोशीमठ के मनोहरबाग वार्ड, सिंहधार वार्ड, मारवाड़ी वार्ड और सुनील वार्ड के प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी इस दौरान टीम प्रभावित लोगों से भी मुलाकात करेगी, इसके अलावा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी आर ए एफ की टीम करेगी इसके साथ ही अलग-अलग ट्रेनिंग प्रोग्राम भी टीम के द्वारा जोशीमठ में कराए जाएंगे गृह मंत्रालय के द्वारा मेरठ में तैनात 108 आर ए एफ बटालियन के 60 जवान जोशीमठ भेजे गए है. इससे पहले उत्तराखंड सरकार एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम को प्रभावित लोगों के मदद के लिए मैदान में राहत बचाव के लिए उतार चुकी थी अब गृह मंत्रालय की आर ए एफ जोशीमठ में अगले कुछ दिन राहत बचाव का कार्य के साथ जोशीमठ की स्थिति का आकलन भी करेगी और अपनी रिपोर्ट केंद्र और गृह मंत्रालय को सौंपेगी.
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.