Home उत्तराखंड जिलाधिकारी ने ली सड़क सुरक्षा की बैठक दिए आवश्यक निर्देश

जिलाधिकारी ने ली सड़क सुरक्षा की बैठक दिए आवश्यक निर्देश

9
0

चमोली :जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में सोमवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए दुर्घटना संभावित क्षेत्रों एवं संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षित उपाय करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान सड़क सुरक्षा से संबधित सभी बिन्दुओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण से जुड़े सभी विभागों को निर्देशित किया कि संवेदनशील स्थलों एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में प्राथमिकता पर सड़कों का सुधारीकरण किया जाए। संवेदनशील स्थलों पर पैराफीट, क्रैशबैरियर एवं साइनेज लगाए जाए। पुलिस उपाधीक्षक, परिवहन अधिकारी एवं सभी एसडीएम अपने क्षेत्रान्तर्गत वाहनों की चैकिंग पर विशेष ध्यान देें। ओवर स्पीड एवं ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। अति संवेदनशील निर्माणधीन सड़कों पर वाहनों की आवाजाही को रोका जाए। सुरक्षात्मक कार्यो का स्थलीय निरीक्षण सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सड़कों पर रोड सेफ्टी आॅडिट कार्य भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान पूर्व में घटित सड़क दुर्घटनाओं के कारण एवं क्षति, संवेदनशील स्थलों पर संचालित सुरक्षात्मक कार्यो की भी गहनता से समीक्षा की गई और सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए एहतियाती उपाय रखने के निर्देश दिए गए।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि विगत वर्ष जनवरी से दिसंबर तक ओवरस्पीड के 118, ओवरलोडिंग में 105, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने पर 26, शराब पीकर वाहन चलाने पर 04, बिना हेलमेट के 240, सीट वेल्ट, बिना डीएल, परमिट, फिटनेस व प्रदूषण में 2254 चालान कर 84.33 लाख जुर्माना वसूला गया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, संयुक्त मजिस्ट्रेट डा.दीपक सैनी, पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह, अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्र सहित वर्चुअल माध्यम से सभी एसडीएम, लोनिवि, बीआरओ, पुलिस एवं अन्य सड़क निर्माणदायी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। ।