Home खेल उत्तराखंड के एक और लाल ने फिर किया कमाल. ओलम्पिक के लिए...

उत्तराखंड के एक और लाल ने फिर किया कमाल. ओलम्पिक के लिए किया क्वालीफाई.

54
0

परमजीत बिष्ट ने जापान में आयोजित एशियन रेस वॉक चैंपियनशिप में नवाँ स्थान प्राप्त करते हुए 1.20.06 समय के साथ ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई।
परमजीत चमोली जिले के रहने वाले हैँ जो आगामी ओलम्पिक मे वॉक रेस मे भाग लेंगे. आपको बता दें कि चमोली के मनीष रावत के बाद परमजीत वो दूसरे खिलाडी हैँ जिन्होंने ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया है. परमजीत राइका बेरांगना के पूर्व छात्र हैँ. उनकी इस उपलब्धि पर समूचे उत्तराखंड मे ख़ुशी की लहर है.
परमजीत के कोच गोपाल बिष्ट का कहना है कि पहाड़ के बच्चो में प्रतिभाओं की कमी नही है और उन्हें मौक़ा मिले तो वे देश का नाम रोशन करेगे।