Home ब्यक्ति विशेष युवाओं के लिये प्रेरणास्रोत चमोली की मुद्रा ने यूपीएससी परीक्षा में प्राप्त...

युवाओं के लिये प्रेरणास्रोत चमोली की मुद्रा ने यूपीएससी परीक्षा में प्राप्त की 53वी रेंक

32
0

चमोली: जनपद चमोली से एक ओर बेटी ने यूपीएससी की परीक्षा में 53वी रेंक हासिल कर जनपद के गौरव बढ़ाया है,जानकारी के अनुसार ग्राम – बांगड़ी( पट्टी कपीरी) ,कर्णप्रयाग चमोली की मूल निवासी (हाल नई दिल्ली) अरुण गैरोला एवं कुसुम गैरोला की सुपुत्री मुद्रा गैरोला (पौत्री नारायण दत्त गैरोला) ने इस बार यूपीएससी में 53 वीं रैंक प्राप्त कर आईएएस के लिए चयनित हुई पिछले वर्ष की यूपीएससी परीक्षा में 165 रैंक के साथ आईपीएस हेतु चयनित हुई थी और वर्तमान में आईपीएस ट्रेनिंग अकादमी हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहीं हैं

पूर्व नगर पालिका अद्ययक्ष व कांग्रेस जिलादयक्ष मुकेश नेगी ने कहा कि एक छोटे से गांव से निकलकर मुद्रा ने बड़े शहरों में जाकर अपनी मेहनत से देश की सरवोच्च परीक्षाओं में देश के लाखों युवाओ के बीच अपनी विशेष जगह बना रहे है ओर जनपद के नाम रोशन किया है।