Home ब्रेकिंग न्यूज़ कार दुर्घटनाग्रना में चार लोगों की मौत।

कार दुर्घटनाग्रना में चार लोगों की मौत।

20
0

बागेश्वर जिले में रीमा—धरमघर मोटर मार्ग में चिड़ग के पास एक आल्टो गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुघर्टना में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 4 बजे एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर चिडग गधेरे में दुघर्टनाग्रस्त हो गई। दुघर्टना में वाहन में सवार 04 लोगो की मौके पर मृत्यु हो गयी है। हादसे में वडयूडा रीमा निवासी 26 वर्षीय कमल प्रसाद, जुनयाल दोफाड निवासी 25 वर्षीय नीरज कुमार, जुनयाल दोफाड निवासी 22 वर्षीय दीपक आर्या तथा कैलाश राम की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में नीरज और दीपक सगे भाई हैं। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस, फायर, राजस्व विभाग की टीम मौके पहुँची। टीम द्वारा शवों को नदी से निकाला गया।