चमोली: देर शाम जनपद में भारी बारिश के चलते अलग-अलग जगहों पर भारी नुकसान की सूचना सामने आई है वही मानसून सीजन की पहली बारिश नहीं जिस तरह के हालात पैदा कर लिए हैं उससे आने वाले समय में लोगों के साथ-साथ शासन-प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ने की संभावनाएं नजर आई हैं विकासखंड दशोली के कुहेर मथर पाल सड़क पर गरमथा टोक के पास अतिवृष्टि के चलते सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके चलते क्षेत्र के मेड ठेली भोरा बेदुला, भौंती धरकोट मथरपाल भटिंगयला सरतोली आधे दर्जन से अधिक गांवों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा आपदा से क्षतिग्रस्त सड़क का सुधारीकरण कार्या में भारी लापरवाही और अनदेखी की गई है जिस कारण विभाग के साथ-साथ ग्रामीणों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है विभाग द्वारा नाली निर्माण न किए जाने के चलते लोगों की काश्तकारी भूमि क्षतिग्रस्त हो रही है दूसरी तरफ सड़क को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.