Home उत्तराखंड मलबे में दबा 2 लोग , रेस्क्यू जारी

मलबे में दबा 2 लोग , रेस्क्यू जारी

7
0

मंगलवार देर शायम को बारिश के चलते तहसील आदिबद्री क्षेत्रांगर्त बकरियां बैंड से बेड़ी तल्ली निर्माणधींन मोटर मार्ग पर कार्य कर रही एक जेसीबी के ऊपर मलबा आने से जेसीबी में सवार चालक और हेल्पर मलबे के चपेट में आ गए। एक व्यक्ति को निकाला जबकि एक अभी मलबे में दबा।
प्रशासन पुलिस की टीम मौके पर ।

Previous articleमानसून के दृस्टिगत प्रशासन ने किया मॉक अभ्यास
Next articleपहली बारिस में सड़क बन्द, आधे दर्जन गांवों की आवजाही हुई अवरुद्ध