मंगलवार देर शायम को बारिश के चलते तहसील आदिबद्री क्षेत्रांगर्त बकरियां बैंड से बेड़ी तल्ली निर्माणधींन मोटर मार्ग पर कार्य कर रही एक जेसीबी के ऊपर मलबा आने से जेसीबी में सवार चालक और हेल्पर मलबे के चपेट में आ गए। एक व्यक्ति को निकाला जबकि एक अभी मलबे में दबा।
प्रशासन पुलिस की टीम मौके पर ।