Home राजनीति चमोली हादसे के पीड़ित परिवारों को हर सम्भव मदद देगी सरकार: दानू

चमोली हादसे के पीड़ित परिवारों को हर सम्भव मदद देगी सरकार: दानू

12
0

चमोली: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी व मुख्यमंत्री के सलाहकार दलवीर दानू,प्रदेश कार्यकारणी सद्स्य नंदन बिष्ट, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेंद्र रावत के नेतृत्व में तहसील प्रशासन को लेकर आज चमोली में हुई दुर्घटना मे मृतक परिवारों से मिलने हरमनी, रांगतोली , पोल, आदि गांवों में जाकर ढांढस बंधाया.. भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ने कहा कि सरकार की तरफ से हर प्रकार का सहयोग पीड़ितों को दिया जा रहा है.. माननीय मुख्यमंत्री जी इस पूरे प्रकरण पर संवेदनशील है.. हर पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा दोषी कोई भी होगा किसी भी हाल मे बक्शा नही जायेगा.. मुख्यमंत्री के सलाहकार दलवीर दानू ने कहा की राज्य सरकार पीड़ितों की हरसंभव मदद करेगी.. किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए प्रशासन को पीड़ितों के साथ सम्पर्क करने हेतू आदेशित किया गया है.. हर पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलेगा.. साथ में पूर्व प्रमुख दशोली भगत सिंह बिष्ट, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज भंडारी, पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष धन सिंह नेगी, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष मोहन नेगी, मंडल महामंत्री दीपक पंत, अमित मिश्रा , दीपक कुंवर, अमित ठाकुर आदि उपस्थित रहे।