Home राजनीति पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता में जूते साफ कर...

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता में जूते साफ कर सार्वजनिक माफी मांगी

92
1

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता में जूते साफ कर सार्वजनिक माफी मांगी
रुद्रपुर: पंच प्यारे को लेकर अपने बयान पर खेद प्रकट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में जूते साफ किए। उन्होंने कहा कि उनका आशय किसी धर्म या व्यक्ति को ठेस पहुंचाना नहीं था, अगर उनकी बात से कुछ लोग आहत हुए हैं तो है इस पर खेद व्यक्त करते हैं और पूर्व में भी वह अपने बयान को लेकर माफी मांग चुके हैं। आपको बता दें कि इस बयान को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध के चलते परिवर्तन यात्रा के साथ गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब पहुंचे हरीश रावत को यात्रा का रूट तक बदलना पड़ा था। कार्यक्रम में तब्दीली के बाद गुरुद्वारे पहुंचे हरीश रावत के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, सह प्रभारी दीपिका पांडे आदि मौजूद रही। हरीश रावत ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि अगर वह हमें नसीहत देते हैं तो उन्हें भी अपने अंदर के खटमल और मच्छर मारने होंगे।

Comments are closed.