Home उत्तराखंड जनपद चमोली के 23 युवा खोलेंगे हेयर सैलून की दुकान

जनपद चमोली के 23 युवा खोलेंगे हेयर सैलून की दुकान

24
0

चमोली: डाॅ0 ललित नारायण मिश्र मुख्य विकास अधिकारी जनपद चमोली की पहल पर जनपद चमोली के युवाओ हेतु 13 दिवसीय हेयर ड्रेशर का प्रशिक्षण दिनांक 24.07.2023 से प्रारम्भ हुआ जिसमें 9 विकास खण्डों से 23 युवाओं को मास्टर प्रशिक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा हेयर ड्रेशिंग जिसमें कटिंग, सेविंग, मसाज, थे्रडिंग, फेसियल, हेयर कलर आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया गया साथ ही युवाओं को उद्यम विकास, आत्मविश्वास, समय प्रबन्धन, प्रोजेक्ट सम्बन्धी जानकारी एवं बैंक ऋण की जानकारी आदि प्रदान की। प्रशिक्षण का समापन दिनांक 05.08.2023 को हुआ, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी को प्रमाण पत्र एवं मैडल वितरित किये तथा कहा कि 23 युवा जो अभी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं वे अपने क्षेत्र में उक्त व्यवसाय से अपनी आजीविका का उत्पादन करेंगे तथा ये सभी युवा पूरे प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा का कार्य करेंगे, इन 23 युवाओं ने समाज की झिझक को छोड़कर इस व्यवसाय को अपनाने का प्रण किया है, जो कि सराहनीय कार्य है, इस अवसर पर सभी युवाओं ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण हमारे लिए अत्यन्त लाभकारी सिद्ध हुआ है, हम अपने-अपने क्षेत्र में जल्द इस व्यवसाय को प्रारम्भ करेंगे।