Home उत्तराखंड गुनियाला में गांव के ऊपर भूस्खलन, 20 परिवार खतरे की जद में

गुनियाला में गांव के ऊपर भूस्खलन, 20 परिवार खतरे की जद में

15
0

दशोली विकासखंड के ग्राम पंचायत बेमरू के गुनियाला गांव से ऊपर भूस्खलन बड़ रहा है और लगातार पत्थर बोल्डर गिरने से यहां रह रहे 20 परिवारों पे संकट पैदा हो गया है। गांव के पूर्व प्रधान पति इंद्र सिंह नेगी ने बताया की बुधवार को लगभग 2 बजे गुनियाला गांव के ऊपर से बड़े बड़े बोल्डर पत्थर गांव की तरफ को गिरे है जिस से गांव में और खतरा बढ़ गया है। उन्होंने बताया की इस मामले में कई बार पत्र चार भी किया गया है मगर इस पर अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई है। जिससे गांव में कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। बताया की कुलसारी तोक पर भी इस भूस्खलन से 4 परिवार खतरे की जद में आ गए है।
वंशी प्रसाद, जगदीश सेमवाल ,भरत सिंह, बलबीर सिंह, कुंवर सिंह, नरेन्द्र सिंह