चमोली: पर्यटन विभाग द्वारा संचालित मातृ तीर्थाटन योजना के तहत 30 बुजुर्ग महिला पुरुषों का दल बद्रीनाथ के लिए रवाना हुवा।
पर्यटन विभाग की ओर से जनपद के बुजुर्गों को तीर्थ धामो में दर्शन करवाने के लिए मातृ पित्र तीर्थाटन योजना संचालित की जा रही जिसके अंतर्गत जनपद के अलग अलग जगहों से बुजुर्गों द्वारा आवेदन किया गया और उनके स्वस्थ्य परीक्षण के बाद बुधवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर से 30 सदस्यीय दल भगवान बद्रीविशाल के दर्शनो के लिए रवाना हुवा।
बुजुर्गों ने सरकार द्वारा संचालित योजना की सराहना करते हुए बताया कि योजना का लाभ उन सभी को मिलेगा जो धामो में जाना तो चाहते है लेकिन संसाधनों के अभाव में अपनी इच्छा की पुराल नही कर पाते है ।
वही पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा ने बताया कि सरकार की मातृ पित्र तीर्थाटन योजना का लाभ सभी बुजुर्गों को देने का प्रयास किया जाएगा पहले दल में 30 लोगो को भेजा गया है। साथ आने वाले समय मे जिस तरह से आवेदन आएंगे सभी को धाम दर्शन के लिए भेजा जाएगा।