Home उत्तराखंड राइका गोपेश्वर बना जनपदीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का विजेता राइका कर्णप्रयाग...

राइका गोपेश्वर बना जनपदीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का विजेता राइका कर्णप्रयाग को द्वितीय स्थान मिला

92
0

शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के अन्तर्गत जनपद स्तर की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आज राइका कर्णप्रयाग के सभागार मे सम्पन्न हुआ! क्विज प्रतियोगिता का उदघाटन प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक एवं प्रधानाचार्य श्री जीएस डिमरी जी द्वारा गया! प्रतियोगिता मे जनपद की 9 टीमों ने प्रतिभाग किया ! पहलें चरण मे लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर 6 टीमों ने मुख्य चरण मे प्रवेश किया! राइका गोपेश्वर, राइका कर्णप्रयाग, राइका उज्जवलपुर, राइका नंदासैंण, राइका निजमुला, रा गांधी नवोदय विद्यालय गैरसैण ने दूसरे चरण मे प्रवेश किया..

— मुख्य चरण मे 6 राउंड— बहु विकल्पीय राउंड, विजुअल राउंड, एक्सटम्पोर स्पीच राउंड, विडियो राउंड, रैपिड फायर राउंड एवं बजर राउंड मे टीमों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर *राइका गोपेश्वर ने प्रथम* एवं *राइका कर्णप्रयाग ने द्वितीय* स्थान प्राप्त किया! राइका गोपेश्वर प्रदेश स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता मे जनपद चमोली का प्रतिनिधित्व करेगा!

जनपदीय प्रतियोगिता हेतु निर्णायक मंडल मे श्री अरविंद कुमार चमोला जी, श्री बीएस गुसांई जी, एवं संचालन अभिलेख समिति मे श्री अतीश खण्डूरी जी, श्री संदीप नेगी जी श्री संदीप रावत जी, मंजीत रावत जी, राजेश मोहन बडथ्वाल जी, श्री पूरण सिंह तोपाल जी एवं प्रश्न पत्र निर्माण समिति मे श्री Anup Khanduri जी, Pooja Negii मैम,श्री Devendranegi Medu जी, श्री दिगम्बर नेगी जी, श्री सूरज मल्ल जी, श्री संदीप सिंह नेगी जी शामिल थे!
जनपदीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के जनपदीय समन्वयक श्री लखपत सिंह रावत Lucky Gairsain जी ने कार्यक्रम का संचालन किया… इस अवसर पर श्री डीएस पंवार, श्रीमती मीना पुंडीर, पूनम तिवारी आदि मौजूद रहे..