ब्रेकिंग
टिहरी :नई टिहरी मोलधार के पास अभिषेक बेकर्स तिराहे के समीप एक महिला का शव झाड़ियां में पेड़ से लटका हुआ मिला
नई टिहरी प्रभारी निरीक्षक फोर्स लेकर मौके पर गया जहां पर एक अज्ञात महिला का शव पेड़ से लटका हुआ है स्थानीय व्यक्ति द्वारा महिला की पहचान कराई गई तो मृतिका की पहचान श्रीमती पार्वती देवी पत्नी श्री दिल देव डोभाल निवासी माडल हाउस ए 31 नई टिहरी उम्र 48 वर्ष के रूप में हुई है
परिजनों को सूचना दी गई मौके पर बुलाया गया मृतिका को पंचायतनामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु जिला अस्पताल बोराडी भेजा गया