Home उत्तराखंड बड़ा हादसा: टनल में फंसे 35 से अधिक मजदूर, रेस्क्यू जारी

बड़ा हादसा: टनल में फंसे 35 से अधिक मजदूर, रेस्क्यू जारी

18
0

ब्रेकिंग
उत्तरकाशी– सिलक्यार पोल गांव बड़कोट नवनिर्मित टनल के अंदर काम करते हुए 30 से 35 लोग फसे।।
टनल धसने से हुआ बड़ा हादसा टनल के अंदर 30 से 35 मजदूर व कर्मचारी फंसे होने की संभावना।।
जिला प्रशासन ,आपदा प्रबंधन ,पुलिस sdrf की टीम मौके के लिए हुई रवाना।।


टनल के अंदर काम करने वालों मजदूरों की संख्या रात्रि एंट्री के दौरान 174 ।।
ज्यादा भी हो सकती है टनल में फंसे कर्मचारी मजदूर की संख्या आज सुबह 5:30 बजे टनल धसने से अंदर ही कैद हो गए 30 से 35 मजदूर, कर्मचारी।।

आक्सीजन के लिए पाइप डालने का कार्य प्रगति पर। 40 लोग फंसे बताये जा रहे हैं । प्रशासन मौके पर। 4 बजे सुबह की घटना। मलवा हटाने का कार्य जारी। लगातार मलवा आने का सिलसिला जारी। बताया जा रहा है कि सिलक्यारा की तरफ से टनल के मुहाने से लगभग 150 मीटर अंदर यह हादसा हुआ है।