Home Uncategorized राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन

38
0

चमोली: विकासखंड जोशीमठ में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर आशीष द्वारा एचआईवी ,एड्स के बारे में जानकारी दी। एवं यह बताया किएचआईवी (मानव इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस) एक वायरस है जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली पर हमला करता है। यदि एचआईवी का इलाज नहीं किया जाता है, तो यह एड्स (अधिग्रहीत इम्यूनोडेफिशियेंसी सिंड्रोम) का कारण बन सकता है।एचआईवी संक्रमण को रोकने का एकमात्र तरीका है – लोगों को इस बारे में जागरूक किया जाए। लोगों को इसकी उत्पत्ति एवं प्रसार के बारे में बताया जाए ताकि लोग इस महामारी के दुष्प्रभाव से बच सकें। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसका उद्देश्य जन-जन तक एचआईवी/एड्स एवं इसके रोकथाम से संबंधित सभी सूचनाएँ एवं जानकारियाँ पहुँचाना है। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम समन्वयक अर्जुन नेगी, अनीता पवार, हेमंत , आदि उपस्थित थे।