Home उत्तराखंड सारी गांव में आयोजित हुवा ग्रामीण प्रीमियर लीग

सारी गांव में आयोजित हुवा ग्रामीण प्रीमियर लीग

50
0

रुद्रप्रयाग: ऊखीमठ ब्लाक के पर्यटन गांव सारी में युवक मंगल दल के तत्वावधान में “ग्रामीण प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट” का आज शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि प्रधान मनोरमा देवी एवं विशिष्ट अतिथि ममंद अध्यक्षा मंजू देवी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का उत्साहबद्धर्न करते हुए कहा कि युवाओं को खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए, इससे रचनात्मक वातावरण भी बनता है। विशिष्ट अतिथि मंजू देवी ने कहा क्रिकेट का खेल काफी प्रसिद्ध तथा रोमांचक खेल है। उन्होंने समस्त खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए उनका हौसला बढ़ाया। उद्घाटन मैच टीसीसी दैडा और जेजेआर गुड्डगू के बीच खेला गया। दैडा की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 57 रन बनाए जवाब में बल्लेबाजी करते हुए गड्गू की टीम ने एक विकेट खोकर 6.2 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। मैन आफ द मैच आदित्य को मिला। उन्होंने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 43 रन जोड़े। वहीं दूसरा मैच ग्वाड़ डिलणां व ब्यूंखी के बीच खेला गया। ग्वाड़ डिलणां ने ब्यूंखी को हराकर जीत हासिल की।

टूर्नामेंट में हर्ष मोहन नेगी व अरविंद नेगी ने एंपायर की भूमिका में रहे। युवक मंगल दल अध्यक्ष धर्मेन्द्र भट्ट व ग्रामीण प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक कमेटी अध्यक्ष मनीष नेगी, उपाध्यक्ष आदित्य नेगी, कोषाध्यक्ष उपेन्द्र भट्ट, महासचिव अंकित नेगी, सचिव कृष्णा भट्ट, सा.का.दिलवर नेगी सहित दर्शक मौजूद रहे। युमंद अध्यक्ष धर्मेन्द्र भट्ट ने अतिथियों का आभार जताया।