हल्द्वानी- हेली सेवाओं से जुडी एक अच्छी ख़बर है, हल्द्वानी से पिथौरागढ़ मुनस्यारी और चंपावत के लिए 22 फरवरी से हैली सेवा प्रारम्भ होने जा रही है। एसडीएम हल्द्वानी ने बताया की हैली सेवा का ट्रायल सफल होने पर डीजीसीए की अनुमति के बाद यह सेवा 22 फरवरी से 2024 से प्रारम्भ होगी। उन्होंने बताया की 19 जनवरी को गौलापार हैलीपेड से हेली सेवा हेतु ट्रायल किया गया था इसके पश्चात नागरिक उडडयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा कुछ अतिरिक्त कार्य करने के निर्देश दिये थे।प्रशासन द्वारा हैलीपैड में हवाई यात्रा सुचारू हेतु आवश्यक सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर दिया है, जिसके बाद 22 फरवरी से हल्द्वानी से पिथौरागढ,मुनस्यारी व चम्पावत के लिए हेली सेवा प्रारंभ होगी।
➡️इतना होगा किराया⤵️
हल्द्वानी से मुनस्यारी के लिए पहली हेलीकॉप्टर सेवा सुबह 7:45 बजे है, पिथौरागढ़ के लिए 9:35 बजे और चंपावत के लिए 11:05 बजे सेवा संचालित होगी।
चंपावत के लिए प्रति व्यक्ति किराया 2500 रखा गया है।जबकी पिथौरागढ़ के लिए 3000 और मुनस्यारी के लिए किराया 3500 तय किया गया है।
हेली सेवा के शुरू होने से लोगों के पास यात्रा के लिए एक और सेवा का विकल्प मिल सकेगा. इसके अलावा पर्यटन गतिविधियों में भी तेजी आयेगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटा कैलाश दर्शन के बाद से वहां पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या में खासी वृद्धि हुई है, जिसको देखते हुए सरकार ने हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है।